धरती के दूसरे स्वर्ग के बारे में क्या जानते हैं आप?



यूँ तो धरती का स्वर्ग लोग कश्मीर मानते हैं काफी हद तक ये सही भी है, क्योंकि ऐसे हसीन नजारे खूबसूरत घाटियाँ ऊँचे-ऊँचे अकाश छूते हुए पहाड़ वहीं तो है. लेकिन हम आपको बता दें कि भारत में एक ऐसी जगह भी है जिसे आप भारत का दूसरा स्वर्ग कह सकते हैं. जी हाँ हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पहाड़ों के बीच बसे हेमकुंड साहिब नामक पवित्र स्थान की.
यहाँ आते ही य़ात्री न केवल अपनी सभी परेशानियों को भूल जाते हैं बल्कि यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती को देखकर मंत्रमुग्ध भी हो जाते हैं. यही कारण है कि अधिकतर लोग इसे भारत का दूसरा स्वर्ग कहते हैं. हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा सिक्खों के लिए महत्वपूर्ण तो है कि साथ ही सबसे पवित्र स्थलो में से एक है.
हम आपको बता दें कि यह स्थान केदारनाथ मंदिर से भी अधिक की ऊँचाई पर स्थित है. यहा कारण है कि सालों साल यहाँ के पहाड़ बर्फ की चादर में लिपटे रहते है. श्रद्धालू और यात्री यहाँ केवल जून से सितम्बर के बीच ही आ सकते है. माना जाता है कि यहाँ 20 सालों तक गुरू गोविंद साहब ने तपस्या की थी.
यहाँ यात्रियों को हर तरफ बर्फ के पहाड़ ही दिखाई देते है. यहाँ एक झील भी है जहाँ सप्तऋषि पर्वत और हाथीपर्वत से श्रृंखला से पानी आता है. इस झील से एक छोटी सी जलधारा भी निकलती है जिसे हिमगंगा कहा जाता है. इस झील के निकट ही एक बहुत सुंदर मंदिर है जो लक्ष्मण जी को समर्पित है. माना जाता है कि यह झील 6 माह तक बर्फ से जमी रहती है.
tour operator in gorakhpur

टिप्पणियाँ