जरूर घूमनी चाहिए हिमाचल की ये खूबसूरत जगहें


हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के घूमने के लिए बहुत- सी जगहे हैं. मनोरम वादियों और ऊंचे-ऊंचे चीड़ के दूर तक फैले पेड़ों से घिरा यह प्रदेश बरबस ही टूरिस्टों को अपनी तरफ खींच लेता है. यहां की नदियां, पहाड़ और खूबसूरत हरियाली पलभर में ही पर्यटकों की सारी थकान मिटा देती है. हिमाचल में टूरिस्ट पैराग्लाइडिंग से लेकर स्कीइंग और स्केटिंग का जमकर लुत्फ उठा सकते हैं. हिमाचल एक ऐसा प्रदेश है जहां हर मौसम में टूरिस्ट जाना चाहते हैं. यहां हम आपको हिमाचल के कुछ ऐसे टूरिस्ट प्लेसिस के बारे में बता रहे हैं जहां आपको जरूर जाना चाहिए.
हिमाचल प्रदेश घूमने की प्लानिंग है तो आप धर्मकोट जाए. यह बेहद खूबसूरत जगह है. धर्मकोट छोटा-सा पर्यटक स्थल है जहां आप कैपिंग और ट्रैकिंग कर सकते हैं. यहां ज्यादा भीड़-भाड़ भी नहीं रहती. यह जगह मैक्लॉडगंज से 14 किमी की दूरी पर है. इस गांव के आस-पास आपको देवदार के घने जंगल दिखेंगे. यह छोटा-सा पर्यटन स्थल मुख्य तौर पर ध्यान केंद्र, धाम शिकारा और तुशिता ध्यान बौद्ध धर्म का अध्ययन और अभ्यास करने के केंद्र हैं.
Travel agent in Gorakhpur

अगर आप हर-भरे जंगल और झील देखना चाहते हैं तो जलोरी पास जाएं. यह जगह नारकंडा से 90 किमी की दूरी पर है. यह खूबसूरत पर्यटन स्थल समुद्र तल से 3550 मीटर की ऊंचाई पर है. यह ट्रैकिंग और कैंपिंग के लिए अच्छी जगह है. पब्बर घाटी शिमला से कुछ दूरी पर है. अगर आप चारों तरफ से बर्फ से ढकी घाटी देखना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं. यहां आप ट्रैकिंग, स्कीइंग, शिविर लगाना और पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. यह घाटी इतनी खूबसूरत है कि इसे देखते ही आपका दिल खुश हो जाएगा.
लाबा हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत गांव है. यह मनाली से 27 किमी की दूरी पर है. रोहतांग पास से इस गांव की दूरी 25 किलोमीटर है. अगर आप बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं और इस खूबसूरत गांव को घूमना चाहते हैं तो यहा जरूर जाएं. यहां आपको बर्फ से ढके पहाड़ों का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.
Muktinath tour package

टिप्पणियाँ