भारत में खूबसूरती की कमी नहीं है और यहां टूरिस्ट के लिए बहुत सी जगह हैं जहां घूमना कुछ अनोखा एक्सपीरियंस दे सकता है. लेकिन क्या आपको पता है कि देश का एक राज्य ऐसा भी है जहां घूमने के लिए भारतीयों को भी परमिट लगता है. ये राज्य है नागालैंड. नॉर्थ ईस्ट में खूबसूरती की कमी नहीं है, लेकिन बाकी राज्यों में तो आसानी से जा सकते हैं पर नागालैंड के लिए परमिट लेना होता है.
नागालैंड राज्य में Inner Line Permit का प्रावधान है. नागालैंड में Dimapur, Mokukchung, Mon, Wokha, Dzukou Valley, Tuophema Village, Kohima जैसी जगहें देखकर आपको नॉर्वे और आइसलैंड जैसे देशों की याद आ जाएगी. Dzukou Valley की खूबसूरती तो देखने में नॉर्वे या कनाडा की पहाड़ियां याद आ जाएगीं.
Shilloi Lake जो इंसानी पैर की शक्ल में बना है वो पहाड़ों को बीच घिरा हुआ है. नागालैंड टूरिज्म काफी प्रसिद्ध है और यहां पर वाइल्ड लाइफ देखने वालों को काफी अच्छा एक्सपीरियंस मिलेगा. पर आपको अगर देखना है तो आपको यकीनन नागालैंड का इनर लाइन परमिट लेना होगा. ये बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन में से एक हो सकती है.
नागालैंड जाने के लिए इनर लाइन परमिट लेने में, नई दिल्ली, कोलकाता, शिलॉन्ग, गुवाहाटी के लोगों को आसानी होगी क्योंकि इन जगहों पर नागालैंड हाउस है. वहां से ये परमिट इशू किया जा सकता है. बाकी जगहों पर ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद नागालैंड बॉर्डर पर ये परमिट लेना होगा. इसके लिए फीस 50 रुपए से शुरू होती है. ये तब जब आप नागालैंड हाउस से परमिट लेते हैं. ऑनलाइन अगर किसी ट्रैवल एजेंट की मदद ले रहे हैं तो 500 रुपए तक हो सकती इसके साथ ही, है.
नागालैंड का ये परमिट 30 दिनों के लिए इशू होता है. अगर नौकरी के लिए जाना है तो उसके लिए अलग तरह का परमिट लगेगा. इसीलिए अपनी यात्रा परमिट के हिसाब से प्लान करनी होगी.


टिप्पणियाँ